निदेशक बने नराकास, भुवनेश्वर के अध्यक्ष

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिनांक 30.12.2015 के अ.श.प.सं. 12024/2015/रा.भा. (का.2)  à¤¦à¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ प्रो.आर.वी. राज कुमार, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भुवनेश्वर का अध्यक्ष चुना गया है।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के गठन का प्रमुख उद्देश्य केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों à¤†à¤¦à¤¿ में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करनाबढ़ावा देना और इसके मार्ग में आ रही कठिनाइयों को दूर करना होता है। इसके अतिरिक्त यह समिति नगर स्थित कार्यालयों में राजभाषा से सम्बन्धित कार्यकलापों का समन्वयन भी करती हैं।

राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार उक्त समिति की वर्ष में दो बैठकें (जनवरी/अगस्त) आयोजित की जाती है।  भुवनेश्वर शहर में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालय के सभी कार्यालय प्रमुख इसके पदेन सदस्य होते हैं।