IIT Bhubaneswar

काव्यांजलि / Kavyanjali - 2025

Start Date

06/09/2025 5:00 pm

End Date

06/09/2025 9:00 pm

Venue

Institute's Auditorium

Upcoming
हर्ष के साथ आपको सूचित करते हुए हमारा मन अत्यंत उल्लासित है कि हिंदी पखवाड़ा – 2025 के उपलक्ष्य में संस्थान के राजभाषा एकक एवं अभिव्यक्ति (साहित्य समिति) द्वारा एक कवि सम्मेलन, काव्यांजलि – 2025 का आयोजन किया जा रहा है — एक ऐसा सांस्कृतिक अवसर, जहाँ भावनाएँ शब्दों में ढलेंगी, विचार कविता में बहेंगे, और आप एक अनमोल साहित्यिक अनुभव से समृद्ध होंगे।

कार्यक्रम का विवरण:
दिनांक: शनिवार, 06 सितम्बर 2025
समय: सायं 5:00 बजे
स्थान: संस्थान का ऑडिटोरियम

आप सभी से आग्रह है कि इस अवसर पर सपरिवार पधारकर, इस काव्यमयी संध्या का हिस्सा बनें और श्रेष्ठ कवियों की रचनाओं के माधुर्य का रसास्वादन करें। आपकी गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को सफल एवं स्मरणीय बनाएगी।

It is with great joy and heartfelt enthusiasm we inform you that on the occasion of Hindi Pakhwada – 2025, Rajbhasha Ekak in collaboration with Abhivyakti is organizing a kavi sammelan Kavyanjali – 2025 — a celebration where emotions will find expression through words, thoughts will flow in the form of poetry, and you will be enriched by a priceless literary experience.

Event Details:
Date: Saturday, 6th September 2025
Time: 5:00 PM
Venue: Institute’s Auditorium

We warmly invite you and your family to join us for this poetic evening and immerse yourselves in the beauty of the finest poetic creations. Your gracious presence will make this event memorable and truly successful.
 
Skip to content